मीरजापुर – केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशो के क्रम में किसी भी अपात स्थिति अथवा युद्ध के दौरान एयर स्ट्राइक/ब्लैक आउट के दौरान बचाव व आपात स्थिति से निपटने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के मार्ग निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की उपस्थिति में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आपदा विशेषज्ञो, एस0डी0आर0एफ0, फासर बिग्रेड, मेडिकल टीम, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 एवं स्कूल छात्र-छात्राओ के द्वारा सम्बन्धित संशाधनो के साथ लाइन माकड्रिल/बचाव नागरिक सुरक्षा के दृष्टिगत रूटीन अभ्यास किया गया। माकड्रिल का उद्देश्य किसी भी अपात कालीन स्थिति अथवा युद्ध के दौरान एयर स्ट्राइक जैसी स्थिति में नागरिको को सुरक्षित करना तथा प्रशासनिक तैयारियो को परखने के साथ ही आम लोगो में जागरूकता लाने हेतु किया जा रहा हैं। माकड्रिल में उपस्थित जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में पुलिस विभाग व प्रशासन के द्वारा माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा व उच्च शिक्षा विद्यालयो सहित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में भी माक ड्रिल आयोजन किया गया। शिक्षण संस्थाओ में छात्रो को किसी भी अपात स्थिति के दौरान क्या करे, क्या न करे के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा हैं। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस विभाग, मेडिकल टीम, फायर बिग्रेड, एस0डी0आर0एफ0 टीम, आपदा मित्र, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 व स्कूल के छात्र-छात्राओ के द्वारा संयुक्त रूप एक माकड्रिल का आयोजन किया गया, इसका उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार आकस्मिकता व एयर स्ट्राइक जैसी स्थिति उत्पन्न होती तो विभिन्न विंग क्या उत्तरदायित्व है और नागरिको को किस प्रकार से सर्तक व सावधान रहकर अपने को सुरक्षित करना है लोगो को किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में लोगो की संवेदनशीलता को बढ़ाना व उससे निपटने के जागरूक करने के उद्देश्य से माकड्रिल का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त हमारे जनपद के जो भी सिविलियंस, व्यापार मण्डल, ट्रंासपोर्ट एशोसिएशन तथा अन्य बुद्धजीवी नागरिको के साथ बैठक कर उन्हे आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभ्यास केवल हमारे तैयारियो का हिस्सा है यह मात्र समय-समय की जाने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो से भी लोगो को अवगत कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार जानकारी/सूचना/सुझाव कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम पर दिया जा सकता हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि जनपद के प्रशासनिक व पुलिस के सभी विभागो व सिविल सोसायटी में जितने भी एशोसिएशन है उनके समन्वय से माकड्रिल का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यतः यदि कभी एयर स्ट्राइक जैसी घटनाएं होती है या कोई अन्य आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो उसमें बचाव व रेसक्यू अभियान किस तरह से की जाती है लोगो में जागरूकता अभियान हैं। उन्होंने कहा कि शासन व जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशो का पालन करे किसी भी अफवाह में न जाए। उन्होंने कहा कि यदि सोशल मीडिया, व्हाटसएप या अन्य कही ऐसी सूचनाए प्राप्त होती है जो गलत संदेश देते है उसे तत्काल पुलिस विभाग व प्रशासन के सक्षम अधिकारी से वेरीफाई करने के बाद ही उस पर विश्वास करे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालो के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय के0बी0 कालेज मुसफरगंज के अलावा जनपद के अन्य माध्यमिक विद्यालयो में भी जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओ को आपात स्थिति से निपटने के लिए जानकारी दी गई। पुलिस लाइन में माकड्रिल पुलिस व प्रशासन के द्वारा किए गए अभ्यास के दौरान, हवाई हमले अन्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए सायरन बजाकर सूचना देना व युद्ध के दौरान बचने की स्थिति आदि जैसे जानकारियां देने के लिए हवाई हमले के प्रतीक के रूप में सायरन बजाए गए तत्पश्चात हमला के बाद स्कूलो, घरो व कार्य स्थलो, सुरक्षित रहने व सुरक्षित स्थानो पर जाने के बारे में जानकारी दी गई तत्पश्चात एस0डी0आर0एफ0, मेडिकल टीम, फायर, आपदा मित्र के द्वारा अपने कर्तव्यो को दिखाते हुए अभ्यास किया गया। अग्निशमन विभाग व एस0डी0आर0एफ0, एन0डी0आर0एफ0, एन0सी0सी0 कैडेट के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं आम नागरिको को सुरक्षा के दृष्टिगत युद्ध अग्नि, जैस भयावह स्थिति/संकट के समय क्या करे क्या न करे के बारे में लाइन प्रदर्शन करते हुए जागरूकता अभ्यास किया गया।
यह भी बताया गया कि आज रात्रि 10 बजे से 10ः15 मिनट तक कोतवाली शहर के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में ब्लैक आउट माॅक अभ्यास भी किया जाएगा। इस दौरान जन मानस क्या करे क्या न करे के सम्बंध में जागरूक किया जाएगा तथा नगर की सभी स्ट्रीट लाइटे 15 मिनट तक बन्द रहेंगी। घरो/प्रतिष्ठानो की रोशनी कम रहेंगी जिससे रोशन बाहर न दिखे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी शिखा भारती, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, जिला कमांडेड होमगार्ड बी0के0 सिंह के अलावा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें
