विन्ध्याचल (मीरजापुर ) – थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः03.05.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध के वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-134/2025 धारा 137(2),142 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को अपहृता की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी कराये जाने के निर्देश दिए गए। दिए गए निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा अपहृता को पूर्व में बरामद कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-134/2025 धारा 137(2),142,64(1),70 बीएनएस व 5/6 पॉक्सो एक्ट में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः05.05.2025 को उप-निरीक्षक विजय नारायण पाण्डेय व त्रियुगी नारायण मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से नामजद/विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 1.प्रदुम्न बिन्द पुत्र राजकुमार बिन्द निवासी गोसाईपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 2.राजेश कुमार उर्फ निरहू निवासी ब्लाक नं0-21 आवास नं0-246 कांशीराम आवास कालोनी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 3.अमित कुमार गुप्ता पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ब्लाक नं0-02 आवास नं0-215 कांशीराम आवास कालोनी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर व 4.कल्लू कुमार पुत्र स्व0रमेश निवासी ब्लाक नं0-21 आवास नं0- कांशीराम आवास कालोनी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।