जनपद न्यायाधीशअरविन्द कुमार मिश्रा एवं अपर जिला जज प्रथम संतोष गौतम, अपर जिला जज/सचिव विनय आर्या, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो सुरेन्द्र कुमार राय, इण्डियन बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक, अधिवक्ता बद्री विशाल ने संयुक्त रूप से 10 मई 2025 शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन मामलों, वैवाहिक प्री-लिटिगेशन मामलों तथा न्यायालय के मुकदमों के निस्तारण से सम्बन्धित होने वाले लाभ की जानकारी आम जनमानस को देने के सम्बन्ध में दीवानी न्यायालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय परिसर मीरजापुर, वाह्य न्यायालय चुनार, ग्राम न्यायालय मड़िहान एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित अपर जिलाधिकारी वित्त, अपर जिलाधिकारी (भूरा.), नगर पालिका परिषद, चकबन्दी विभाग, वन विभाग, एवं समस्त राजस्व के न्यायालयों में 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। लोक अदालत में सुलह
योग्य मुकदमों एवं वैवाहिक प्री लिटिगेशन मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा।
अपर जिला जज/नोडल अधिकारी सन्तोष कुमार गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी न्यायालय, सभी तहसीलदार न्यायालय, चकबन्दी अधिकारी के न्यायालय, श्रम आयुक्त विभाग, नगर पालिका विभाग, विद्युत
विभाग एवं समस्त बैंकों के ऋण बकायेदारों के प्री-लिटिगेशन सुलह योग्य मामलों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण करने के लिए उन्हें निर्देशित किया गया है। अपर जिला जज विनय आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त प्रकार के शमनीय आपराधिक मामलें, चेक बाउंस से सम्बन्धित, बिजली से सम्बन्धित आदि वादो का निस्तारण किए जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »