अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रम विभाग मीरजापुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर द्वारा जिला पंचायत सभागार में जागरूकता कार्यक्रम/विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने किया। सहायक श्रमायुक्त द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुये उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुये उपस्थित श्रमिकों से हितलाभ हेतु आवेदन किये जाने हेतु जोर दिया गया। बोर्ड द्वारा संचालित किये जा रहे मीरजापुर मण्डल में अटल आवासीय विद्यालय पर जानकारी देते हुये बताया कि नवोदय विद्यालय जैसा ही निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों हेतु गुरमुरा सोनभद्र में अटल आवासीय विद्यालय संचालित है, जहां निर्माण श्रमिकों के बच्चें प्रवेश परीक्षा पास कर कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं ई-श्रम पर विस्तार चर्चा करके जानकारी दी गयी। गोष्ठी को संबोधित करते हुये अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उपस्थित निर्माण श्रमिकों को 01 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा में उन्होंने बताया कि 150 वर्ष पहले श्रमिकों से 18 घण्टे काम कराया जाता था, परन्तु आंदोलन के उपरान्त वर्तमान में 08 घण्टे काम लिया जाता है। उपस्थित मजदूरों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं में लाभ दिये जाने पर बल दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा चर्चा करते हुये बताया कि वर्तमान समय में गूगल की क्रान्ति है। कोई भी योजना की जानकारी गूगल पर देखा जा सकता है। सरकार द्वारा दी जा रही व्यवस्था के अनुसार आप किसी भी योजना का आवेदन कामन सर्विस सेन्टर के माध्यम से करते हुये लाभ प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित श्रमिकों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं यथा-एन0आर0एल0एम0, मुख्यमंत्री युवा योजना, ई-श्रम पोर्टल, प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान 18-40 वर्ष के युवाओं हेतु सी0एम0युवा योजना के अंतर्गत पंजीयन कराकर स्वरोजगार हेतु पंजीयन कराने पर जोर दिया गया। अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में हितलाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। उपस्थित श्रमिकों के धन्यवाद ज्ञापन के बाद विचार गोष्ठी का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुविज्ञ सिंह, सहायक श्रमायुक्त, श्री आलोक रंजन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मीरजापुर, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, चुनार, मीरजापुर एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »