सोनभद्र – उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवारे के अवसर पर जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान, वाराणसी के तत्वाधान में सोनभद्र जिले के तहसील राबर्ट्सगंज, ब्लॉक नगवा के कजियारी ग्राम में जनजाति उद्यमिता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर और वीरसा मुंडा के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरण श्रीवास्तव ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, जैसे मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना (लक्ष्य प्राप्त होने पर आवेदन), और निःशुल्क टूल किट्स योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर सृजित करना और स्थानीय निवासियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रामलाल जयसवाल, बीडीसी मंगरू सिंह, पूर्व प्रधान रामधन यादव, जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान, वाराणसी के सचिव बृजभान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »