मीरजापुर – ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ विषय पर एस एन पब्लिक स्कूल, मिशन कंपाउंड, के सभागार में महिलाओं और प्रौढ़ छात्राओं का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और वंदे मातरम गीत के साथ हुआ, जबकि समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी थीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं संध्या सिंह ने स्वागत भाषण के साथ ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ की पृष्ठभूमि प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अपने संबोधन में इस अवधारणा को देश के चहुंमुखी विकास, आर्थिक समृद्धि, प्रशासनिक दक्षता, राजनीतिक स्थिरता और मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने इसे राष्ट्रहित में अति महत्वपूर्ण करार देते हुए उपस्थित महिलाओं और छात्राओं से समर्थन मांगा। सभी उपस्थित महिलाओं और छात्राओं ने जोरदार करतल ध्वनि और दोनों हाथ उठाकर सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव का समर्थन किया। प्रस्ताव को महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »