मीरजापुर – जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो शत प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विजयपुर में संचारी रोग अभियान के तहत आने वाले इंडीेकेटरो के अनुसार शत प्रतिशत कार्य न होने पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्रान्तर्गत शत प्रतिशत कार्य कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में नालियो की साफ सफाई, फागिंग व झाड़ियो की कटाई आदि कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने हलिया, गुरूसण्डी के प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि संचारी रोग से सम्बन्धित शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल हिन्दल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, सभी खण्ड विकास अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।