मीरजापुर – मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता मे आयुक्त कार्यालय सभागार में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतो के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में आई0जी0आर0 पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो की समीक्षा में अधीक्षक अभियंता उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद मीरजापुर के 21 में 16 असंतुष्टि फीडबैक, अधीक्षण अभियंता विद्यत के 15 में 12, मुख्य अभियंता विद्युत मीरजापुर के 10 में 08, संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग के 07 में 06, उप निदेशक पंचायत के 06 में 05, उप श्रमायुक्त के 06 में 04, अधीक्षण अभियंता यात्रिंक सिंचाई मीरजापुर के 03 में 03 में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतो के निस्तारण पूर्व शिकायतकर्ता वार्ता कर उनकी समस्याओ को सुनने के उपरान्त गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करंें। उन्होंने कहा कि राजस्व से सम्बन्धित मामलो में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर प्रकरणो का निस्तारण कराया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी प्रतिदिन पोर्टल को लागिन करें। उन्हांेने कहा कि एक बार पोर्टल पर अपलोड की गई आख्या यदि पुनः वापस आती है तो सम्बन्धित अधिकारी दोबारा उसी आख्या अपलोड न करके बल्कि मौके पर स्वंय जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार सहित सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »