मीरजापुर – थाना चिल्ह, पर दिनांकः 24.04.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिक पुत्री का पीछा करने, छेड़खानी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चिल्ह पर मु0अ0सं0-84/2025 धारा 78,75,352,351(2) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चिल्ह को अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चिल्ह पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः25.04.2025 को प्रभारी थाना उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चिल्ह क्षेत्र से नामजद अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ पपलू पुत्र विजय सिंह निवासी कोचारी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
