मीरजापुर – अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में गेहूँ खरीद की समीक्षा बैठक कर गेहूूं खरीद की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव सिंह, ए0सी0/ए0आर0, बिपिन कुमार सिंह, आर0एम0 पी0सी0एफ0, राम जी कुशवाहा, आर0एम0 पी0सी0एफ0 शिव अवतार कुशवाहा, डी0एस0 पी0सी0यू0, रामकेश सरोज, विरेन्द्र गुप्ता, मण्डी सचिव, उपस्थित रहें। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मीरजापुर द्वारा प्रस्तुत विवरण पत्र के अनुसार गेहूँ खरीद, प्रेषण व भुगतान की समीक्षा की गयी, जिसमें खाद्य विभागः खाद्य विभाग के केन्द्रों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 5319.87 मीट्रिक टन की खरीद की गयी है, जिसके सापेक्ष 78.23 प्रतिशत खरीद क्रिया गया है तथा देय भुगतान के सापेक्ष 100 प्रतिशत भुगतान क्रिया गया है। अपर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मीरजापुर को निर्देशित क्रिया गया कि क्रय नीति के अनुसार पारदर्शी तरीके से गेहूँ खरीद कराना सुनिश्चित करें तथा क्रय नीति के अनुसार कृषकों के देयकों का शत-प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करें। पी0सी0एफ0 के केन्द्र द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 1991.80 मीट्रिक टन खरीद के सापेक्ष मात्र 29.73 प्रतिशत का खरीद क्रिया गया है तथा देय भुगतान के सापेक्ष 91.25 प्रतिशत भुगतान क्रिया गया है। बैठक में उपस्थित डी0एस0पी0सी0एफ0 को निर्देशित क्रिया गया कि क्रय नीति के अनुसार पारदर्शी तरीके से गेहूँ खरीद कराना सुनिश्चित करें तथा क्रय नीति के अनुसार कृषकों के देयकों का शत-प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करे। पी0सी0यू0 के केन्द्र द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 1583.83 मीट्रिक टन खरीद के सापेक्ष मात्र 22.31 प्रतिशत का खरीद क्रिया गया है तथा देय भुगतान के सापेक्ष 95.99 प्रतिशत भुगतान क्रिया गया है। बैठक में उपस्थित डी0एस0पी0सी0यू0 को निर्देशित क्रिया गया कि क्रय नीति के अनुसार पारदर्शी तरीके से गेहूँ खरीद कराना सुनिश्चित करें तथा खरीद किए गए गेहूँ का उठान कराए एवं क्रय नीति के अनुसार कृषकों के देयकों का शत-प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »