अहरौरा (मीरजापुर ) – थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः.2025 को वादी रोशन जायसवाल पुत्र शिवपूजन जायसवाल निवासी गोला कन्हैयालाल थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के परिवार की जमीन पर गिट्टी भक्सी गिराकर कब्जा करने एवं मना करने पर मारपीट व गाली-गलौज देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-78/2025 धारा 115(2),352,3(5) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी है तथा पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः15.04.2025 को उप-निरीक्षक इन्दू भूषण मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से नामजद चौथे अभियुक्त विनोद कुमार पटेल(हिस्ट्रीशीटर-28ए) पुत्र बाबूलाल पटेल निवासी अहरौरा खासडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।