मीरजापुर – मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के अब तक किए गए कार्यो के प्रगति की समीक्षा कर जानकारी ली गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा संचारी रोग से जुड़े अन्य विभागो के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग एवं दस्तक अभियान में बनाए गए साप्ताहिक रोस्टर के अनुसार कार्य करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि संचारी रोगो के रोकथाम के लिए एवं अभियान को सफल व प्रभावी बनाने के लिए सभी विभाग दिए गए निर्देशो का अनुपालन समन्वय बनाकर सुनिश्चित करे तभी इस अभियान को सफल बनाया जा सकता हैं। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी व ए0डी0ओ0 पंचायतो तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में गोष्ठियां आयोजित कर संचारी रोग के लक्षण व उसके बचाव के बारे में लोगो को जानकारी देते हुए जागरूक करे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में रोस्टर के अनुसार बेहतर सफाई अभियान चिन्हित संवेदनशील ग्रामो में खराब हैण्डपम्पो की मरम्मत/रिबोर, कृषि व पशुपालन विभाग द्वारा पशुओ के बांधने के स्थान पर साफ सफाई व कीटनाशक दवाओ का छिड़काव, कूड़ा संग्रह स्थल का चिन्हाकंन, स्कूलो में रैली तथा प्रार्थना स्थल पर जागरूकता से सम्बन्धित संदेश दिए जाए। उन्होंने विभिन्न विभागो द्वारा अब तक किए गए कार्यो के प्रगति की समीक्षा की जिसमें गुरूसण्डी के गोपालपुर कोईरीपुर में सफाई अभियान नही किया पाया गया परन्तु खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्धारित रोष्टर के समय सफाई कर्मियो की ड्यटी विन्ध्याचल मेला लगाए जाने से नही कराया जा सका परन्तु वर्तमान में सभी कार्य पूर्ण करा लिए गए हैं। इसी प्रकार जमालपुर के ओड़ी गांव में हैण्डपम्प को तत्काल रिबोर कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में एम0ओ0आई0सी0 व खण्ड विकास अधिकारी अपने अधीनस्थो को सक्रिय करे तथा उनके द्वारा किए गए कार्यो का स्वंय निरीक्षण करे ताकि अभियान को सफल बनाते हुए लोगो को विभिन्न रोगो से निजात दिलाया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »