भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल 2025 को निफा संवेदना 2 के तहत लायन्स क्लब आर्या मीरजापुर और साईं परिवार सेवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में मंडलीय जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लायन्स क्लब अध्यक्ष बन्दना राय की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में रक्तदान के क्षेत्र में साईं परिवार सेवा संगठन के अध्यक्ष शुभम गुप्ता के प्रचार-प्रसार का अनूठा संगम देखने को मिला। शिविर में शुभम गुप्ता ने सबसे पहले रक्तदान किया, जिसके बाद रक्तवीर अतुल गुप्ता, गोवर्धन दास, अंकित कसेरा और रिजवान अंसारी ने रक्तदान किया। खास बात यह रही कि लायन्स क्लब आर्या की सदस्य सिम्पल साध ने अपने पुत्र अंशीत साध के साथ रक्तदान किया, वहीं श्वेता गुप्ता ने अपने पुत्र कृष गुप्ता और पुत्री प्रतीक्षा के साथ रक्तदान कर एक मिसाल पेश की। आमतौर पर माता-पिता बच्चों को रक्तदान से रोकते हैं, लेकिन इस शिविर में माता के साथ बेटा-बेटी रक्तदान करते नजर आए। लायन्स क्लब अध्यक्ष बन्दना राय ने अपनी टीम सिम्पल साध, सलोनी पाण्डेय, श्वेता गुप्ता सहित साईं परिवार सेवा संगठन के शुभम गुप्ता, संजय चंद, अनुराग कसेरा, रामकरण चौधरी, दिनेश पाण्डेय और रीगन जायसवाल का आभार व्यक्त किया। रक्त कोष के PRO राम कुमार गुप्ता और डॉ. विनोद कन्नौजिया की देखरेख में शिविर सफल रहा। संस्थाओं ने रक्त कोष के सभी कर्मचारियों का भी धन्यवाद दिया।शिविर में 15 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 10 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »