अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना हलिया पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 11.04.2025 को थाना हलिया पुलिस टीम द्वारा थाना हलिया क्षेत्र से अभियुक्त इन्द्रजीत कुमार पटेल पुत्र श्यामलाल पटेल निवासी देवरी थाना हलिया जनपद मीरजापुर को 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर मु0अ0स0 – 65/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।