वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 10.04.2025 को उप निरीक्षक रामदरश यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से अभियुक्त अजय कुमार जायसवाल पुत्र बसन्ती जायसवाल निवासी नेवाजगंज थाना चकिया जनपद चन्दौली के पास से 24 पाउच अवैध देशी शराब (प्रत्येक पाउच 200 ml) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0- 74/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।