नगर पालिका परिषद मीरजापुर अभिलेखों में क्रम संख्या 170 पर दर्ज लालडिग्गी रोड राजू केमिस्ट के सामने जायसवाल के मकान के पास (दंतु किशन की गली में) स्थित अति प्राचीन कुआं एवं मंदिर पर अतिक्रमण करके कुआं और मंदिर को पाट कर पक्का निर्माण करने पर शिकायतकर्ता प्रीति जायसवाल पत्नी तारकेश्वर नाथ जायसवाल उर्फ राजन जायसवाल के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से मुलाकात की तथा कुआं और मंदिर को कब्जा करने वाले अवैध अतिक्रमणकारियों के पक्का निर्माण को ध्वस्त करने तथा नगर पालिका परिषद के अभिलेखों में दर्ज कुआं से अतिक्रमण हटा के उसके सुंदरीकरण कराए जाने और अतिक्रमण कारियो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग किया गया इस संदर्भ में जिलाधिकारी को तथ्यों एवं सबूत के साथ मामले से अवगत कराते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे ने कहा कि नगर पालिका परिषद में कुल 341 कुआं दर्ज है लेकिन नगर पालिका परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मिली भगत से सार्वजनिक कुएं पर कब्जा करके पक्का निर्माण कराया जा रहा है जिसे तत्काल रोका जाना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया कि नगर पालिका परिषद अभिलेखों में दर्ज क्रम संख्या 170 पर दर्ज लालडिग्गी रोड राजू केमिस्ट के सामने जायसवाल के मकान के पास (दंतु किशन की गली में) स्थित अति प्राचीन कुआं एवं मंदिर पर अतिक्रमण करके कुआं और मंदिर को पाट कर पक्का निर्माण करने एवं कुआं और मंदिर पर कब्जा करने वाले अवैध अतिक्रमणकारियों के पक्का निर्माण को तत्काल ध्वस्त करके सार्वजनिक कुआं को संरक्षित किया जाए और मंदिर को मुक्त करने और उसके सौंदर्य करण की मांग किया गया इस अवसर पर शिकायतकर्ता ने कहा कि जब से सार्वजनिक कुआं और मंदिर पर विपक्षी कि अतिक्रमण की शिकायत की गई है तभी से विपक्षी शासन सत्ता और पैसे के बल पर परेशान करने का कार्य कर रहा है नगर पालिका परिषद एवं पुलिस भी विपक्षी से मिले हुए हैं उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया कि तत्काल सार्वजनिक कुएं से अतिक्रमण हटाकर उसे संरक्षित करने का निर्देश देने की अपील किया ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से राजबहादुर मौर्य तारकेश्वर प्रसाद जायसवाल दीपक जायसवाल सिकंदर अली सानू अली प्रिंस कुमार सिंह आनंद कुमार सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें