मीरजापुर – धर्म और जाति नही है। आतंकिस्तान बने नापाक पाकिस्तान को विश्व के नक्शे से मिटाने का समय आ गया है। जो आज भी अपने पाले गए गुर्गो के सहारे देश मे धर्म और जाति पूछ कर हत्या कर रहा है। इसकी जितनी निंदा की जाय वह कम हैं। उक्त बातें राष्ट्रवादी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने चौबे टोला रामटेक पर पहलगाम में आतंक वादियों द्वरा मारे गये मृतकों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित शोक सभा में व्यक्त किया। उन्होंने पहलगाम हादसे की तीखी निंदा करते हुए कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या से पूरा देश मर्माहत है। लोगों में जबरदस्त आक्रोश है । पाकिस्तान को कश्मीर की खुशहाली और विकास बर्दास्त नहीँ हो रहा है। जिस प्रकार जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। कहा कि आज देश का सत्ता पक्ष और विपक्ष राष्ट्र की एकता, अखंडता और जनता की सुरक्षा के लिए एकजुट है। अब वक्त आ गया है कि आजादी के बाद से ही भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और देश पर परोक्ष और अपरोक्ष हमला करने वाले पाकिस्तान को उसी की भाषा में सबक सिखाया जाए। नासूर बन चुके पाक को विश्व के नशे से मिटाने का समय आ गया है। इसका इलाज जितना जल्द कर दिया जाए उतना ही भारत के साथ ही विश्व के लिए शुभ होगा। मनोज श्रीवास्तव ने आतंकी वारदात के दौरान सुरक्षा बलों की अनुपस्थिति पर भी प्रश्न उठाया। कहा कि जिस प्रकार से आतंकियों ने हरकत किया इसमें कहीं न कहीं सुरक्षा की चूक नजर आती है। कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत पर्यटकों का नाम पूछकर वारदात किया गया यह भारत को गृह युद्ध की आग में झोंकने की साजिश का अंग बताया। वरिष्ठ नागरिक संगठन के अरुण मिश्रा ने सुरक्षा में चूक की जांच करने की मांग करते हुए कहा कि यह चुक गृह मंत्रालय की है नैतिकता के आधार पर गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। इसमें कोई भी व्यक्ति या शक्ति हो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाए। सभा में प्रमुख रूप ,राष्ट्रवादी मंच के नगर अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता , आशीष पांडेय,अनिल गुप्ता,अधिवक्ता विनोद पांडेय, मधुकर मिश्र,मनोज दमकल,राजेश सिन्हा, अंकुर श्रीवास्तव,विजय साहू, शक्ति श्रीवास्तव, शिवम जायसवाल,बबलू यादव,रामचन्द्र साहू, शिवम श्रीवास्तव, राजेश सोनकर, देवेंद्र पटेल, सुरेश मौर्य अजित दूबे सुधीर पांडेय ,विकास मोदनवाल ,सुजीत श्रीवास्तव , अजय दुबे, विनोद सेठ ,अतुल सिंहा अखिलेश अग्रहरि , दीपक श्रीवास्तव , हरि नारायण सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
