शासन के निर्देश के अनुपालन में चैत्र नवरात्र अष्टमी एवं राम नवमी के अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में जनपद के प्रमुख मन्दिरो/देवी मन्दिरो में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना, रामायण/सुन्दर काण्ड पाठ, भजन व देवीगीत का आयोजन किया गया। उक्त के क्रम में नवरात्र के अष्टमी दिवस पर विन्ध्याचल मन्दिर कारीडोर परिसर में रामायणी कलाकार शिव लाल गुप्ता व उनकी पार्टी के द्वारा अष्टमी के दिन सुन्दर काण्ड/रामायण का भाव पूर्ण पाठ व देवी गायन किया गया। इसी क्रम में रामेश्वर महोदव मन्दिर शिवपुर में जटाशंकर एवं दल, बूढ़ेनाथ महोदव मन्दिर मीरजापुर नगर रानी सिं एवं सूफिया/शैला व उनकी टीम, पंचमुखी महोदव मीरजापुर खोखाराम मिर्जापुरी, तारकेश्वर महोदव मन्दिर सुरेश मौर्या एण्ड पार्टी, संकटमोचन हनुमान मन्दिर मीरजापुर में अमरनाथ शुक्ला एण्ड पार्टी, गबड़ाधाम शीतला देवी मन्दिर विकास खण्ड हलिया में फगुनी देवी एवं पाटी्र, शीतला धाम मन्दिर अदलहाट में कमलेश पाल एण्ड पार्टी, दुर्गा मन्दिर चचेरी मोड़ चुनार रमापति पाल एवं पार्टी तथा शीतला मन्दिर विजयपुर विकास खण्ड छानबे में बद्री कवि एण्ड पार्टी, एवं श्रीराम नवमी के दिन दुर्गा मन्दिर संगमोहाल सुनीता चैधरी व टीम, संगमोहाल मीरजापुर हनुमान मन्दिर पर विद्यासागर प्रेमी ग्रुप तथा कल्पना गुप्ता व उनकी टीम के पंचमुखी महोदव मन्दिर पर देवीगीत, भजन व भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर आधारित सोहर व बधाईगीत प्रस्तुत कर लोगो का मनोरंजन किया गया। पर्यटन विभाग एवं पर्यटन/संस्कृति विकास परिषद के नोडल अधिकारी शक्ति प्रताप सिंह की देखेरख में उपरोक्त कार्यक्रम के अलावा विन्ध्याचल विन्ध्य महोत्सव के मंच पर भी कलाकारो के द्वारा चैत्र राम नवमी के अवसर पर भजन, देवीगीत व भगवान राम आधारित गीत प्रस्तुत किया गया।