दिनांकः06.04.2025 को उप-निरीक्षक राकेश राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत श्याम देवी आदर्श इण्टर कॉलेज मोड़ ग्राम इटवां के पास से जिला बदर अभियुक्त 1.चन्दन बिन्द पुत्र साधु बिन्द व 2.संजय बिन्द पुत्र राजू बिन्द निवासीगण इटवां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त चन्दन बिन्द व संजय बिन्द उपरोक्त को जिला मजिस्ट्रेट, मीरजापुर के आदेश से क्रमशः दिनांकः26.03.2025 व 23.02.2025 से 06-06 माह के लिए जिला बदर किया गया था परन्तु अभियुक्तों द्वारा आदेश की अवहेलना कर जनपदीय सीमा के भीतर ही लुकछिप कर निवास किया जा रहा था। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-133/2025 धारा 10 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।