विन्ध्याचल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” के निर्देशन में चैत्र नवरात्र मेला-2025 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त पुलिस बल एवं सीसीटीवी कैमरों के अतिरिक्त ड्रोन कैमरों से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर सतत् रुप से निगरानी की जा रही है।

इस दौरान ड्रोन कैमरे के माध्यम से मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम व परिसर, गंगा के किनारे अवस्थित विभिन्न घाटों, श्रद्धालुजन/दर्शनार्थियों के आने जाने वाले मार्गों, बस अड्डा(रोडवेज), रेलवे स्टेशन, मेला क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थलों, मां अष्टभुजा व कालीखोह, रोप-वे सहित सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर सतत् रूप से पैनी नजर रखते हुए सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
