वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 04.04.2025 को उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चिल्ह क्षेत्र से अभियुक्त मनोज सोनकर पुत्र भाईलाल सोनकर निवासी गड़गेड़ी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से शराब बनाने की सामग्री व उपकरण बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चिल्ह पर मु0अ0सं0- 70/2025 धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
