जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने लंका पहाड़ी पर निर्माणाधीन सर्किट हाउस व सिरसी गहरवार में पूल्ड हाउसिंग योजनान्तर्गत निर्माणधीन टाइप-3 व टाइप-4 के आवासो का भ्रमण कर निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था निर्माण निगम सोनभद्र ईकाई के द्वारा बनाए जा रहे सर्किट हाउस के बारे जिलाधिकारी को कराए जा रहें कार्यो के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दे यदि गुणवत्ता खराब पाई जाती है कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था करें। सर्किट हाउस के पास से ही जा रही नदी का निरीक्षण किया तथा नायाब तहसीलदार सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि नदी की नापी कराते जमीन चिन्हित करें। कार्यदायी संस्था निर्माण निगम सोनभद्र ईकाई के द्वारा बनाए जा रहे पूल्ड हाउसिंग योजनान्तर्गत निर्माणधीन टाइप-3 व टाइप-4 के आवासो के बारे में प्रोजेक्ट मैनेजर ने जिलाधिकारी को बताया कि टाइप-3 के 12 नग व टाइप-4 के 06 नग आवास बनाए जा रहें। यह भी बताया गया कि कुछ भूमि विवादित है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नायाब तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्बन्धित लेखपाल को बुलाकर जमीन का चिन्हांकन करे। निरीक्षण के दौरान नायाब तहसीदार सिटी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
