जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तहसील सदर विकास खण्ड सिटी न्याय पंचायत नेवढ़िया घाट के ग्राम पंचायत नौंहा के राजस्व ग्राम नौंहा में रबी मौसम 2025 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत निर्मित सी0सी0ई0 एप के एग्री एप के माध्यम से गेहूॅं की क्राप कटिंग अराजी संख्या-911 व 281 पर किसान अवधेश व नजरूल इस्लाम के खेत सांख्यिकी विधि से क्रमशः चयनित गाटा संख्या के 43.30 वर्ग मीटर में एप के माध्यम स कराई गई। क्राप कटिंग में 22.320 किलोग्राम व 20.520 किलोग्राम उत्पादन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर नायाब तहसीलदार सिटी, अपर सांख्यिकी अधिकारी राजेश मौर्या, बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक सहित सम्बन्धित क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहें।