मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चल रहे नवरात्र मेला के तीसरे दिन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विन्ध्याचल मेला क्षेत्र में बनाए गए स्थायी/अस्थायी रैन बसेरो का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जन सुविधा आश्रय स्थल रेहणा विन्ध्याचल निरीक्षण में साफ सफाई कम पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को बेहतर साफ सफाई कराने तथा आश्रय स्थल में बेड की संख्या ततकाल बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके आस पास छिड़काव भी किया जाए। तत्पश्चात कालीखोह स्थित स्थायी रैन बसेरा तथा बनाए गए अस्थायी रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया, वहां पर उपस्थित अधिकारियों/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि रात्रि में इधर उधर सड़क के किनारे सो रहे यात्रियो को उठाकर रैन बसेरा में विश्राम करने हेतु कहा जाए तथा रैन बसेरा का दिन व रात्रि में अनवरत सफाई भी कराई जाए विन्ध्य विद्यापीठ इण्टर कालेज परिसर स्टेशन रोड विन्ध्याचल में सफाई व्यवस्था कार्मिको द्वारा की जा रही थी इस दौरान जिलाधिकारी वहां पर विश्राम करने वाले यात्रियो से मेला व्यवस्था व सुविधाओ के बारे वार्ता कर जानकारी भी ली। तत्पश्चात अष्टभुजा पहाड़ पर स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण कर पेयजल, स्वास्थ्य कैम्प आदि निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने त्रिकोण मार्ग पर आने जाने वाले यात्रियो को दी जाने वाली सुविधाओ के दृष्टिगत रात्रि लगभग 11 से 12 बजे के मध्य भ्रमण कर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आदि व्यवस्था का निरीक्षण कर गेरूआ तालाब, मोतिया तालाब व सीताकुण्ड के ऊपर पहाड़ी पर निरीक्षण करते हुए कालीखोह अष्टभुजा मन्दिर, विन्ध्याचल मन्दिर परिसर कोतवाली गली बरतर तिराहा, राही होटल, सहित पुरानी व न्यू वी0आई0पी0 मार्ग पर भ्रमण कर व्यवस्थाओ जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि व्यवस्था व सफाई अनवरत कराई जाती रही ताकि आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क के किनारे सोने वाले यात्रियो को रैन बसेरा में पहुंचाया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी छानबे उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »