मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक की गई। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लक्ष्य को अभियान चलाकर पूरा करना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि उद्यमियों के समस्याओ को हर हाल में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए किसी भी स्तर उन्हें इधर उधर भटकना न पड़े। बैठक में प्रधानमंत्री रोड लोहरा नहर से वीयर निर्माण ईकाई तक मार्ग के चैड़ीकरण के सम्बन्ध में बताया गया कि जिला खनिज निधि से फाउंडेशन न्यास की बैठक में उक्त कार्य योजना प्रस्तुत किया गया था अभी तक कार्य की स्वीकृति नही हो पाई है स्वीकृति प्राप्त होते ही मार्ग का नवीनीकरण कराया जाएगा। मोहन दास अग्रवाल द्वारा समिति के समक्ष वर्तमान मे महायोजना औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के सम्बन्ध में विन्ध्य विकास प्राधिकरण एवं उद्यमियों के साथ संयुक्त सर्वे एवं प्रस्तावित योजना में भूमि चिन्हित कराए जाने पर चर्चा की गई। सरोजनी इण्टर प्राइजेज मिनी औद्योगिक आस्थान रामनगर सिकरी में विद्युत कनेक्शन के सम्बन्ध में चर्चा एवं विद्युत बिल बकाए जमा करने पर चर्चा की गई। पीयूष बर्नवाल द्वारा केन्द्रीय भूगर्भ जल संरक्षण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने पर बल दिया गया जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि उपरोक्त विषयो पर सम्बन्धित विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित कर जागरूकता लाए। निवेश मित्र पोर्टल पर आधारित एकल मेल व्यवस्था की प्रगति की जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक उद्योग बताया गया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक एवं अन्य विभाग के दो प्रकरण सम्बन्धित पोर्टल पर लम्बित है जिसे समयान्तर्गत निस्तारण करा लिया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना, ओ0डी0ओ0पी0, मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान पर बिनदुवार विस्तृत चर्चा की गइ। बैठक में मोहन दास अग्रवाल, आशीष सहित तीनो जनपदो के उद्यमी के अलावा अधीक्षण अभियंता विद्युत, लोक निर्माण विभाग, खाद्यी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहें।
