नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने विंध्यधाम के निरीक्षण के दौरान एक दुकानदार को दुकान के अंदर और उसके बाहर साफ सफाई रखने पर प्रोत्साहित करते हुए दुकान के मालिक कालीशंकर मिश्रा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।बता दे विंध्याचल में नगर पालिका एवं बेसिक्स टीम द्वारा समय-समय पर दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इस जागरूकता के अंतर्गत सभी दुकानदारों को अपने दुकान और उसके आस पास साफ सफाई रखने की अपील की गई है। निरीक्षण पर निकले पालिकाध्यक्ष जब कोतवाली मार्ग पर पहुंचे जहां उनकी निगाह एक दुकान पर पड़ी जो दिखने में काफी आकर्षक व साफ सुथरी प्रतीत हो रही थी,दुकान के बाहर भी काफी साफ सफाई होने के साथ काफी सुसज्जित किया गया था। यह दृश्य देखकर पालिकाध्यक्ष ने उक्त दुकान के स्वामी के अंगवस्त्र भेंटकर उनका सम्मान कर उनको प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को इसी तरह जागरूक रहना चाहिए,सभी लोग जब स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे तो विंध्यधाम में सफाई व्यवस्था बनी रहेगी और विंध्यधाम में सभी के सहयोग से स्वच्छ बनाया जा सकेगा। पालिका की टीम भी संपूर्ण संसाधन से साफ सफाई के लिए विन्ध्यक्षेत्र में सफाई को दुरुस्त करने में लगी रहती है।स्वच्छता रखने और सहयोग करने वाले ऐसे लोग दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।