नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी द्वारा पालिका के प्रधान कार्यालय पर बनवाए गए नवनिर्मित “छत्रपति शिवाजी हाल” का औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता(नंदी)ने फीता काटकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंदी का नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी,विधायक रमाशंकर सिंह पटेल एवं सुचिष्मिता मौर्या,जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह,जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन,सभासदगण एवं कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज ही के दिन भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनी थी और आज ही के दिन इस नवनिर्मित “छत्रपति शिवाजी मीटिंग हाल” का लोकार्पण किया गया है। सेवा,समर्पण बैठक कर आम जनता को योजनाओं से लाभान्वित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। सरकार की जो मंशा है और प्रधानमंत्री मोदी की जो मंशा है,उन्होंने पूरे देश को अपना परिवार माना है, मुख्यमंत्री ने प्रदेश को अपना परिवार माना है। इसी तरह सभी विधायकगण भी अपने विधानसभा को अपना परिवार मानते है,नगर पालिका अध्यक्ष भी नगर को अपना परिवार मानते है और आज हम भी प्रभारी मंत्री के रूप में आए है तो हम भी आप सबको अपना परिवार मानते है और हम सब मिलकर काम कर रहे है। सरकार के आठ साल पूरा होने पर मीटिंग हाल को समर्पित किया गया है ।चेयरमैन आपके और जनमानस के सपोर्ट से निकले है तो हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि हम अच्छा काम करे,जैसे डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश में है,वैसे यहां ट्रिपल इंजन की सरकार है, इस मौके पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि इस मीटिंग हाल का नाम छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखा गया है। वे एक कुशल प्रशासक(गुड गवर्नेंस) और राजा थे,जिन्होंने अपनी वीरता का लोहा मनवाया था,ऐसे महापुरुष के नाम पर इस हाल का नामकरण किया गया है।भाजपा सरकार के नेतृत्व में नगर पालिका मीरजापुर लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रही है।नगर पालिका को पूरी तरह डिजिटल किया जा रहा है,एनडीएस ऐप से आप लोग घर बैठे ऑनलाइन भुगतान कर रहे है,इसके साथ ही देश की पहली वाई फाई से लैश नगर को बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है,अभी विंध्यधाम और नगर के अन्य इलाकों में यह सुविधा दी जा रही है और आने वाले समय में देश में यह पहली पालिका होगी जो फ्री वाई फाई से लैश होगी।