डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक रिपोर्ट डे पर क्लास टॉपर्स को पुरस्कृत किया गया। कक्षा प्री नर्सरी से 11th के मेधावी छात्रों को सत्र 2024 -25 में उनके कक्षा के परफॉर्मेंस के अकॉर्डिंग फर्स्ट, सेकंड ,थर्ड प्राइस दी गई। एवं सर्वोच्च संख्या पाने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश राठौर, एकेडमिक हेड प्रेरणा तिवारी, कोऑर्डिनेटर निहारिका सेठ व विद्यालय की डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने बच्चों के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। पुरस्कार समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।बच्चों ने शानदार प्रदर्शन आर्केस्ट्रा के माध्यम से किया। उसके उपरांत इंग्लिश सॉन्ग, वेलकम सॉन्ग के साथ बच्चों ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। कत्थक नृत्य के माध्यम से हाल में बैठे सभी अतिथियों ने आनंद उठाया। उसके उपरांत कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन सांची और धीरज ने किया। वार्षिक अंक पत्र वितरण समारोह के अंत में विद्यालय की डायरेक्टर अपराजिता सिंह व अमरदीप सिंह ने वहां उपस्थित सभी अभिभावकों व गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय अपने छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहता है तथा सही दिशा निर्देशन सदैव ही छात्रों को देते हुए उन्हें समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त करने की प्रेरणा देता हैl