थाना चील्ह जनपद मीरजापुर पर दिनांकः22.03.2025 को मेजर यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी महजुदा थाना सुरियावां जनपद भदोही द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की बहन को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने तथा हत्या कर शव को जला देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-59/2025 धारा 85,80(2),238(बी) बीएनएस 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चील्ह को निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में विवेचनात्मक कार्यवाही व गिरफ्तारी के क्रम में दिनांकः 24.03.2025 को उप-निरीक्षक संजय कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चील्ह क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद 02 अभियुक्त/अभियुक्ता 1. आनन्द यादव(पति) पुत्र मुन्ना लाल यादव व 2. पूनम(सास) पत्नी मुन्ना लाल यादव निवासीगण मझलीपट्टी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
