उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति बृजेश कुमार सिंह ‘प्रिन्सू’ की अध्यक्षता एवं समिति सदस्य आशुतोष सिन्हा, डा0 जयपाल सिंह व्यस्त की उपस्थिति में विन्ध्य विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, जिला पंचायत व नगर निगमो में व्याप्त अनियमितताओ पर अंकुश लगाने व जांच समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में की गई। बैठक में सभी नगर निकायो, जिला पंचायत एवं आवास विकास व प्राधिकरण के द्वारा कराए गए एवं आगे प्रस्तावित कार्यो के बारे में एक-एक अधिकारी से बिन्दुवार जानकारी ली गई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद के नगर पालिकाओं/पंचायत व आवास विकास/विन्ध्य विकास प्राधिकरण में आगे के लिए प्रस्तावित कार्यो व निर्माण कार्यो पार्को आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभापति बृजेश कुमार सिंह ‘प्रिन्सू’ ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला पंचायत के रिर्सोस/आय को बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में बने मैरिज लान, निजी अस्पतालों, विभिन्न कम्पनियों के टावर को जिला पंचायत में पंजीकृत करते हुए जन सुविधाओ को ध्यान में रखकर पंजीकरण करे ताकि आय में बढ़ोतरी हो सकें। इसी प्रकार नगर पालिकाओं में भी आय बढ़ाने के रिर्सोस पर विचार विमर्श किया जाए। उन्होंने नगर पालिकाओं के सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्र के नागरिको को नगर पालिका में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल नम्बर 1535 को नगर पालिका क्षेत्र में होर्डिंग आदि लगाकर प्रचार प्रसार कराया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगो की इसकी जानकारी हो सकें और लाभ उठा सकें। उन्होंने नगरीय क्षेत्रो में नागरिक स्वास्थ्य सम्बंधी संचालित योजनाओं की जानकारी लेेते हुए उसको सुचारू रूप से लोगो को उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में किन-किन क्षेत्रो में चिकित्सालय स्थापित है की सुविधाओ के बारे में जानकारी ली गई। नगरो में एंटी लार्वा व अन्य कीटनाशक दवाओ के छिड़काव पर भी बल देते हुए कहा कि आगामी 01 अप्रैल 2025 से चालू होने वाले संचारी रोग अभियान को प्रभावी ढंग से सफल बनाने के लिए सभी युद्ध स्तर पर कार्य करे। उन्होंने एंटी लार्वा के छिड़काव व कीटनाशक दवाओ की गुणवत्ता के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि प्रमाणित व अच्छी कम्पनी से दवाओ को क्रय किया जाए। नगर पालिकाओं के अन्तर्गत संचालित इण्टर कालेजो व महा विद्यालयों के बारे में जानकारी लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसि शिक्षा अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि जिसके द्वारा विद्यालय की देखरेख की जा रही हो यह सुनिश्चित करे कि विद्यालय में भवन, पेयजल, शौचालय की समुचित व्यवस्था हो यह भी तय किए जाए कि विद्यार्थियों के मानक के अनुसार शिक्षको की नियुक्तियां पूर्ण है अथवा नही। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रो में पेयजल आपूर्ति के लिए अभी से कार्य योजना बनाकर तैयारी कर ली जाए। नगरीय क्षेत्रो में स्थापित निजी अस्पतालों के मेडिकल वेस्ट निस्तारण के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमित रूप से सही तरीके से किया जाए। उन्होंने नगर पालिकाओं में स्थित उपलब्ध वाहनो/ट्रैक्टरो, निष्प्रयोज्य वाहनो/ट्रैक्टरो तथा उस पर तैनात वाहन चालको, सफाई कमिर्यो आदि के बारे में विस्तृत जानकारी लेते निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र को साफ सुथरा व स्वच्छ रखने के दृष्टिगत यदि आवश्यकता को मानक के अनुसार और सफाई कर्मियो को बढ़ाया जाए। नगर पालिका क्षेत्रो में विभिन्न प्रकार की कर वसूली, नागरिको को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओ के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। नगर पालिका क्षेत्रो में वैश्विक नगरीय योजना व अमृत योजना के तहत बनाए जाने वाले पार्को व नगरीय क्षेत्र में नमामि गंगे योजना के तहत एस0टी0पी0, सीवरेज व हर घर नल कनेक्शन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने पी0ओ0 डूडा को निर्देशित करते हुए कहा कि आवासीय योजनाओं में जनपद के जनप्रतिनिधिगण से प्रस्ताव लेकर ही कार्य योजना बनाई जाए।
बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बाबू लाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अहैरा, चुनार एवं नगर पचायत कछंवा, अधिशासी अभियंता आवास विकास के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »