थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांकः 21.03.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा, एसओजी/सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेलखरा, ओम साई कृपा रेस्टूरेन्ट के पास सघन चेकिंग कर अर्टिका कार अंकित वाहन संख्याः UP 65 AS 4324 सवार 02 अभियुक्तगण 1. पंकज कश्यप पुत्र मदन कुमार निवासी शास्त्री पार्क उस्मानपुर थाना उस्मानपुर जनपद दिल्ली 54 व 2. उमेश पुत्र सुरेश गुज्जर निवासी उस्मानपुर थाना उस्मानपुर जनपद दिल्ली 53 को गिरफ्तार किया गया। बरामद वाहन की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त अर्टिका कार में लदी हुई कुल 169 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड (प्रत्येक बोतल 750ml), 132 बोतल रायल स्टैग (प्रत्येक बोतल 750ml), 48 बोतल रायल स्टैग प्रीमियम (प्रत्येक बोतल 750ml), 35 बोतल रायल स्टैग डबल डार्क (प्रत्येक बोतल 750ml) कुल 384 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0स0- 55/2025 धारा 318(4),319(2),336(3),338,340(2),317(2) व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त अर्टिका कार को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अंग्रेजी शराब को हिमांचल प्रदेश से झारखण्ड ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री कर देते है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बिक्री हेतु ले जा रहे शराब को विभिन्न प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करने से पूर्व वाहन का नम्बर प्लेट उस प्रदेश के अनुसार बदल देते है ताकि पकड़े न जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »