गाड़ी संख्या 15484महानंदा एक्सप्रेस मीरजापुर स्टेशन प्लेटफार्म संख्या दो पर आगमन समय 20.06बजे। गाड़ी के खड़ी होने के कूछ समय पश्चात एक व्यक्ति अचानक आगे से चौथा जनरल कोच नम्बर NF 216637के छत के ऊपर चढ़ गया जिससे वह OHE की चपेट मे आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया। चढ़े व्यक्ति को निचे उतारने के लिए प्रयास किया जा रहा था कि वह स्वयं दोनों प्लेटफार्म के मध्य निचे गिर गया जिसपर ऑन ड्यूटी प्लेटफार्म स्टॉफ द्वारा SI अखिलेश कुमार राय को सूचना दिए जाने पर मौके पर तत्काल पहुंच कर उसे ट्रैक से हटवाया गया तथा एम्बुलेंस बुला कर तत्काल इलाज हेतु जिला अस्पताल HC धीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ भेजा गया, साथ मे घायल व्यक्ति के भांजा प्रकाश कुमार पुत्र सचितांनंद शर्मा निवासी ग्राम -उस्मोल थाना -भरगमा जिला -अररिया (बिहार ) तथा नीरज कुमार पुत्र तुलसी दास ने बताया कि घायल व्यक्ति मेरा मामा है जिसका नाम -रोशन पुत्र उपेंद्र शर्मा उम्र 42वर्ष निवासी ग्राम -शंकर पुर थाना -भरगमा जिला -अररिया (बिहार )है जो उक्त गाड़ी के जनरल कोच मे दिल्ली से कठिहार तक यात्रारत थे, मीरजापुर स्टेशन पर गाड़ी खड़ी होने पर शौचालय जाने के लिए बताया तथा कुछ देर बाद पता चला कि वह गाड़ी के छत पर चढ़ गए व झुलस गए। घायल व्यक्ति के भांजे द्वारा बताया गया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा था जिसके इलाज हेतु हम लोग उसे लेकर उसके घर जा रहे थे। उक्त घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल द्वारा उसे BHU ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया जिसके साथ मे देखरेख हेतु उसके उक्त दोनों भांजा मौजूद है।
