जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में फार्मर रजिस्ट्री के अन्तर्गत जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं पांच-पांच खराब प्रगति वाले सचिव एवं लेखपाल के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी। बैठक में तहसीलवार समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि तहसील सदर में आबंटित लक्ष्य 153175 के सापेक्ष 64347 कुल 42.01 प्रतिशत, तहसील चुनार में आबंटित लक्ष्य 119082 के सापेक्ष 52126 कुल 43.77 प्रतिशत, तहसील मड़िहान में 46438 के सापेक्ष 21088 कुल 45.41 प्रतिशत एवं तहसील लालगंज में 64097 के सापेक्ष 26320 कुल 41.44 प्रतिशत प्रगति पायी गयी। विकास खण्डवार समीक्षा करने पर पाया गया कि विकास खण्ड सीखड़ में 15717 के सापेक्ष 6752 कुल 42.96 प्रतिशत, नरायनपुर में 40540 के सापेक्ष 17524 कुल 43.23 प्रतिशत, जमालपुर में 41938 के सापेक्ष 18431 कुल 43.95 प्रतिशत, मझवां में 22206 के सापेक्ष 9891 कुल 44.54 प्रतिशत, पहाड़ी में 25317 के सापेक्ष 11752 कुल 46.42 प्रतिशत, सीटी में 39669 के सापेक्ष 17978 कुल 45.32 प्रतिशत, कोन में 17670 के सापेक्ष 7019 कुल 39.72 प्रतिशत, छानबे में 48968 के सापेक्ष 17242 कुल 35.21 प्रतिशत, मड़िहान में 27140 के सापेक्ष 12538 कुल 46.20 प्रतिशत, राजगढ़ में 39713 के सापेक्ष 17501 कुल 44.07 प्रतिशत एवं लालगंज में 25157 के सापेक्ष 11330 कुल 45.04 प्रतिशत पाया गया। फार्मर रजिस्ट्री के प्रगति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा रोष प्रकट करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर कैम्प आयोजित कराकर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा खराब प्रगति के सम्बन्ध में जनपद के 60 सचिव और लेखपाल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी व समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विशेष रूचि लेकर फार्मर रजिस्ट्री कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »