जनपद में सुचारू ढंग से गेहूं क्रय हेतु जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जनपद के सभी केन्द्र प्रभारियों व सम्बन्धित विभाग के अधिरियों की एक कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यशाला में क्रय केन्द्र प्रभारियों गेहूं खरीद के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी शासनादेश व निर्देशो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देेशित करते हुए कहा कि गेहूं खरीद में किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए इसके लिए केन्द्र प्रभारी कृषको से स्वंय सम्पर्क स्थापित करे, ताकि समय से लक्ष्य की पूर्ति हो सकें। उन्होंने कहा कि गेहूं के भंडारण व ट्रंासपोर्ट के लिए भी पहले से व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए ताकि आगे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न उठाना पड़े। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी केन्द्रो पर किसानों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था के साथ ही छाया/तिरपाल, पेयजल की भी व्यवस्था की जाए। केन्द्रो पर नमी मापक यंत्र, पंखा, वजन के लिए कांटा आदि की व्यवस्था रहें। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि गेहू क्रय नीति में दी गई व्यवस्था अनुसार सभी केन्द्र प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक खोले जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषको का भुगतान 48 घण्टे के अन्दर पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्यम से कराया जाए। डिप्टी आर0एम0ओ0 ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2025-26 में जनपद मे कुल 112 गेहूँ क्रय केन्द्र जिलाधिकारी द्वारा संचालित किया गया है जिसमें खाद्य विभाग संस्था के 21, पी0सी0एफ0 संस्था के 20, पी0सी0यू0 संस्था के 25, यू0पी0एस0एस0 संस्था के 20, एन0सी0सी0एफ0 संस्था के 13, नैफेड संस्था के 08, मण्डी समिति संस्था के 01 एवं भा0खा0नि0 के 04 कुल 112 संचालित है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूँ का समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति कुन्तल है। समस्त गेहूँ क्रय केन्द्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएँ पूर्ण है। समस्त कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि आप अपना कृषक पंजीकरण कराते हुये गेहूँ तैयार होने पर अपने नजदीकी क्रय केन्द्र प्रभारी से सम्पर्क कर गेहूँ का विक्रय कराये। खरीद दिनांक 17 मार्च, 2025 से 15 जून, 2025 तक जनपद में कृषकों से गेहूँ का क्रय किया जायेगा। किसान पंजीकरण / सत्यापनरू- जनपद में कुल 14151 किसानों धान विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है जिसके सापेक्ष कुल 5070 पंजीकरण सत्यापित किया गया है। तहसील लालगंज में कुल 5493 पंजीकरण, तहसील सदर में 1741 पंजीकरण, तहसील चुनार में 4290 पंजीकरण एवं तहसील मड़िहान में 2627 पंजीकरण सत्यापन किया जा चुका है। कृषक भुगतान रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत खरीद के उपरान्त भुगतान पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से किया जायेगा। बैठक में डिप्टी आर0एम0ओ0 सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।