थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 08.03.2020 को रामबली पुत्र मुन्नी लाल निवासी समोगरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध जमीन सम्बन्धित विवाद में एक राय होकर जान से मारने की नीयत से हमला कर मारपीट करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-78/2020 धारा 191(2),191(3),190,115(2),352,351(1),118(1),109 बीएनएस व 3(2)v एस.सी./एस.टी. एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘सोमेन बर्मा’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0देहात को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 11.03.2025 को उप निरीक्षक राकेश राय चौकी प्रभारी करनपुर मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्र से उपरोक्त अभियोग से सम्बधित 02 अभियुक्तों 1. रामजी तिवारी पुत्र बलिराम तिवारी व 2. सौरभ तिवारी पुत्र रामजी तिवारी निवासीगण तिवारीपुर सोमेगरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।