दबंगों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को धमकी देने को लेकर धोबी समाज में काफी आक्रोश है। धोबी समाज के विनोद चौधरी ने बताया कि दिनांक 23.02.2025 को संत गाडगे महाराज की जयन्ती कार्यक्रम में मीरजापुर जिला पंचायत अध्यक्ष, राजू कनौजिया कार्यक्रम के कामों में व्यस्त थे उसी दौरान उनके ग्राम व पोस्ट कटारी, थाना चोलापुर, वाराणसी स्थित आवास पर राजू कनौजिया एवं उनके परिवार के सदस्यों को कुछ अराजक तत्वों द्वारा गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी गयी। आगे विनोद चौधरी ने बताया कि आये दिन परिवार के सदस्यों को धमकाया जाता है तथा मारपीट की जाती है। समय रहते यदि शासन-प्रशासन के द्वारा कोई विधिक कार्यवाही नही की जाती तो किसी भी समय अप्रिय घटना को अराजक तत्व अखिलेश दूबे उर्फ भुन्नू दूबे पुत्र शीतला दूबे, अजय मिश्रा पुत्र लालमणि मिश्रा, विरेन्द्र प्रताप मिश्रा ग्राम पलिया, थाना बड़ागाँव, वाराणसी के द्वारा कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है। आगे विनोद चौधरी ने बताया कि इनके खिलाफ एफ०आई०आर० भी दर्ज किया गया है परन्तु इसके बावजूद अभी तक गिरफ्तारी शासन व प्रशासन के द्वारा सुनिश्चित नही की जा सकी। धोबी समाज ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए सम्बन्धित व्यक्तियों के खिलाफ अविलम्ब शासन-प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की जाय जिससे भययुक्त वातावरण से निजात मिल सके।