विन्ध्याचल वार्ड में चिकान टोला, बरतर एवं रोडवेज के आस-पास गन्दा पानी आने की शिकायत प्राप्त हुयी थी, जिसमें कुछ लोग बिमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हुये थे, जिसमें गन्दा पानी की आशंका जतायी गयी थी। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर तत्काल अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर एवं तहसीलदार सदर द्वारा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पानी के सम्बन्ध में जाच की गयी तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी। साथ ही पानी चलवाकर देखा गया तो पानी साफ आ रहा है जिसकी ओ0टी0 टेस्ट करायी गयी ओ0टी0 टेस्ट रिर्पोट में पानी शुद्ध एवं साफ प्राप्त हुआ। तद्धम में बिमार हुये लोगो के घरो का निरीक्षण किया गया जिसमें यह पाया गया कि चिकान टोला में लालबहादुर के घर में कुल 12 सदस्य थे जिसमें 02 सदस्य बिमार थे, त्रिवेणी के घर में कुल 06 सदस्य थे जिसमें 01 सदस्य बिमार थे, सुरेश के घर में कुल 03 सदस्य थे जिसमें 01 सदस्य बिमार थे, अरविन्द कुमार के घर में कुल 08 सदस्य थे जिसमें 02 सदस्य बिमार हुये थे, विनोद के घर पर कुल 10 सदस्य थे जिसमें 02 सदस्य बिमार हुये थे, अरूण यादव के घर पर कुल 04 सदस्य थे जिसमें से 01 सदस्य बिमार पाये गये एवं स्टेट बैंक के पास बब्बू के घर पर कुल 10 सदस्य थे जिसमें से 01 सदस्य बिमार थे। ऐसे ही बरतर में नागेश्वर के घर पर कुल 14 सदस्य थे जिसमें 01 सदस्य बिमार थे तथा रोडवेज के पास राजन के घर पर कुल 10 सदस्य थे जिसमें 02 सदस्य बिमार थे। ये सभी लोग पानी पीने से बिमार नही हुये थे। साथ ही साथ प्राथमिक सामुदायिक चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया जिसमें कुल 17 लोग भर्ती थे, जिसमें 11 लोग स्वस्थ्य हो गये है तथा शेष 06 लोग का इलाज चल रहा है जिनकी स्थिति ठीक है। वे भी जल्द ही स्वस्थ्य हो जायेगें। उक्तानुसार मौके पर निरीक्षण में पानी स्वच्छ एवं साफ पाया गया है एवं ओ0टी0 टेस्ट में पानी शुद्ध पाया गया।
