मीरजापुर – पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में एस.ओ.जी/सर्विलांस व थाना को0देहात की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में दिनांकः 04.03.2024 को एस.ओ.जी./सर्विलांस व थाना को0देहात की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत बरकछा मोड़ बहद ग्राम बरकछा से चार पहिया वाहन रिनाल्ट फ्ल्यूवेन्स कार संख्या – DL 8 CZ 9429 से 01 नफर अभियुक्त हेमन्त धानुक पुत्र गोविन्द रामजी निवासी प्लाट नं0- 456, फ्लैट न0- 302 शिवगंगा अपार्टमेन्ट, शिवसिटी, निहालपुर मुण्डी थाना राजेन्द्र नगर, जनपद इन्दौर, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया । वाहन की तलाशी में कुल 22.365 किलो ग्राम अवैध अफीम (अनुमानित कीमत ₹ 23 करोड़) बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-46/2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । अफीम तस्करी में प्रयुक्त रिनाल्ट फ्ल्यूवेन्स कार वाहन संख्या DL 8 CZ 9429 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।