सोशल मीडिया प्लेट्फार्म फेसबुक पर प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी प्रसारित कर आम जनमानस की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, सामप्रदायिकता एवं अराजकता फैलाने के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-301/2024 धारा 353(2),299,352 505(2) भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लालगंज को सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः25.12.2024 को उप-निरीक्षक जितेन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए वांछित अभियुक्त हीरामनी यादव पुत्र विजय कुमार यादव निवासी काशीनाथ लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »