मिर्जापुर – राष्ट्र सेविका समिति, महिला समन्वय, दुर्गा वाहिनी एवं मातृ संगठन विश्व हिन्दू परिषद की महिलाए राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व रविवार, 7 जनवरी को भारी संख्या मे नगर मे भगवामय मातृशक्तियो ने शोभायात्रा निकाली।
इस दौरान राम जन्म भूमि से संबंधित गीतो के साथ ही वंदे मातरम जय श्री राम के उद्घोष होते रहे। यात्रा का समापन नारघाट काली मंदिर पर हुआ जहा मातृशक्तियो का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही मातृशक्तियो ने प्रभु राम के आगमन पर भव्य सोहर एवं गीत भी प्रस्तुत किये। अपने उदबोधन मे महामण्डलेश्वर ने कहा कि राष्ट्र की प्रत्येक माता को कौशल्या और सीता जैसी मां बनने की आवश्यकता है, ताकि प्रत्येक बेटा राम जैसा मर्यादा पुरुषोत्तम का अनुसरण कर सके और सशक राष्ट्र निर्माण मे अपनी भूमिका निर्वहन कर सके। अपील किया कि माताएं बेटे बेटियो को शिक्षा देने की सबसे बड़ी आवश्यकता है, क्योकि शिक्षित समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। सनातन धर्म की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी और कर्तव्य है। इस पर प्रहार करने वाली ताकतो को उखाड फेंकना होगा, क्योकि सनातन ही सत्य है और सत्य ही सनातन है। सत्य सनातन धर्म से बढ़कर कुछ भी नहीं है।