मीरजापुर – नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अन्तर्गत काफी दिनो से टैम्पो स्टैण्ड व वेंडिंग जोन बनाये जाने की मांग के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उपरोक्त कार्यो हेतु वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुये नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वीकृत कार्यो पर तत्काल कार्य प्रारम्भ करते हुये कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
टैम्पो स्टैण्ड के लिये जिलाधिकारी अधिकारियों के परीक्षणोपरान्त संगमोहाल ओवरब्रिज के नीचे टैम्पो स्टैण्ड बनाये जाने के लिये 539084/- रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसी क्रम में डंगहर आयुक्त कार्यालय के सामने ओवरब्रिज के नीचे वेडिंग जोन निर्माण कार्य के लिये 2923905/- रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी। तत्पश्चात राजकीय गांधी उद्यान पार्क लालडिग्गी में योगा शेड की रंगाई पुताई, अखाड़ा छत की व रंगाई पुताई और स्टील रेलिंग व जाली एवं ओपन जिम बनाये जाने कार्य हेतु 1513529/- रूपये संतरविदास पार्क की रंगाई पुताई लाइटिंग व पार्क में ओपेन जिम के निर्माण के लिये 1264560/- रूपये तथा घुरूहूपट्टी वार्ड में घोड़े शहीद संतरविदास पार्क के सामने टैम्पो स्टैण्ड निर्माण कार्य के लिये 690203/- रूपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी। इसी प्रकार कार्य योजना के तहत शुक्लहा तालाब व पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु 4258785/- रूपये की स्वीकृति जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गयी। शुक्लहा पार्क के सौन्दर्यीकरण के तालाब के किनारे बैठने हेतु बेंच, इण्टर लाकिंग, बच्चो के लिये झूला, फाउंटेशन व चारो तरफ गार्डन आदि बनाकर सौन्दर्यीकरण किया जायेगा।