मिर्जापुर – विन्ध्याचल में चल रहे शारदीय नवरात्रि मेला-2023 के प्रथम दिन मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने भारी संख्या में आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है,वहीं पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को श्रद्धालुजन को पंक्तिबद्ध करवाते हुए मां विन्ध्यवासिनी का सुगमतापूर्ण दर्शन कराने हेतु निर्देशित किया गया। विभिन्न जनपदों एवं प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुजन से संवाद करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ एवं चुस्त दुरुस्त होने का एहसास कराया गया तथा साथ ही साथ शासन की मंशा के अनुरुप ड्यूटी में लगे पुलिस बल को वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांगजन का सेवाभाव से सहयोग करते मां विन्ध्यवासिनी का सुगम एवं सुलभ दर्शन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सुरक्षा प्रबन्धन के मद्देनजर समस्त मेला क्षेत्र को ड्रोन कैमरा व सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से निगरानी किया जा रहा है तथा विभिन्न प्रवेश मार्गों पर धातु संसूचक यंत्र (मेटल डिटेक्टर) लगाकर सघन चेकिंग कर प्रवेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में दिव्यांग व वृद्धजनों के सुलभ दर्शन हेतु व्हील चेयर का प्रयोग कर सकुशल मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »