नरायनपुर – केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत जनपद के नरायनपुर विकास खण्ड के ग्राम सभा पचेंगड़ा में में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास, दिव्यांग पेंशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेण्डर, विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं से अब तक किन्ही कारणो से वंचित रहे नये चयनित लाभार्थियो को प्रधानमंत्री आवास की चाभी एवं उपरोक्त योजनाओं का प्रमाण पत्र लाभार्थियों को वितरण किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा गर्भवती महिलाओं को गोदभराई कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार का वितरण एवं छः आयु पूर्ण कर चुके बच्चों को अन्न प्रशासन तथा छोटी-छोटी बच्चियों का केक काटकर कन्या जन्मोत्सव भी मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आपके गांव चलकर आई है और इसमें लिखा है कि हमारा संकल्प विकसित भारत अर्थात हम सभी लोग मिलकर संकल्प लेंगे कि भारत देश को विकसित बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आडियो एवं वीडियो के माध्यम से दी जा रही है उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर बहुत सारी योजनाएं लाती है किंतु इतनी बड़ी आबादी वाले देश में आम जनमानस को जानकारी नहीं मिल पाती है, इस जागरूकता के लिए भारत सरकार द्वारा मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को गांव गांव में भेजा जा रहा है जिस किसी भी को आवास वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, राशन, बिजली कनेक्शन, नल से जल कार्ड जिस किसी भी योजना के पात्र हैं और किन्हीं कारणो से वंचित रह गए हैं लगाए गए स्टाल पर पहुंचकर अपना नाम दर्ज कराते हुए मौके पर आवेदन कराये पात्रता की जांच करते हुए आपको जिस किसी भी योजना से वंचित रह गए हैं उससे लाभान्वित किया जाएगा।