मीरजापुर – केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने मझवां ब्लाक में दिव्यांगजन व 60 वर्ष आयु सेअधिक बुजुर्ग के पंजीकरण शिविर में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के प्रमुख दो योजनाएं दिव्यांग जनों के लिए तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए राष्ट्रीय वयो-श्री योजना इन दोनों महत्व को योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश में वंचित वर्ग है उनके कल्याण को सदैव सर्वोपर रखकर ही कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जितनी भी योजनाएं चलाई गए हैं उन सब का उद्देश्य अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति के कल्याण व विकास ही है।
दिव्यांगजन के लिए हमारी सरकार ने एडिफ योजना लागू किया जिसके माध्यम से देश के कोने-कोने से दिव्यांग भाई बंधु हैं उन्हें कई तरह के सहायक उपकरण निशुल्क प्रदान करने के लिए बनाई गई है और राष्ट्रीय वयोश्री योजना में जो देश के 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब, असहाय बुजुर्ग हैं उन्हें विभिन्न प्रकार के निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इन दोनों योजनाओं के परीक्षण शिविरका आयोजन किया गया है इसके अंतर्गत हम सभी ने मिलकर हमारे जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन ने इसके प्रचार प्रसार व जन मानस तक इसकी सूचना पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में आए हुए दिव्यांगजन की जांच होगी आप सभी का मेडिकल परीक्षण होगा और आपको किस प्रकार के सहायक उपकरण की आवश्यकता है इसका आकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आए हुए सभी दिव्यांगजन की अलग-अलग तरह के सहायक उपकरण की आवश्यकता है जैसे ट्राई साइकिल, नकली हाथ ऐसे कई तरह के उपकरण की आवश्यकता होगी उन सभी का शिविर के माध्यम से परीक्षण कराते हुए उन्हें निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »