मीरजापुर – केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजगढ़ एवं मड़िहान क्षेत्र में सूखे की समस्या के निदान के लिए पहाड़ी विकास खंड के सिंधौरा ग्राम के आसपास निश्चित क्षमता के पम्पों से पानी लेकर सक्तेशगढ़ के पास सिद्धनाथ दरी के नीचे जरगो नदी पर बैराज/बांध बनाकर इससे पानी उपलब्ध कराने एवं यहां से निश्चित क्षमता के पम्पों द्वारा पानी लेकर घाघर मुख्य कैनाल में पानी उपलब्ध कराए जाने के कार्यों के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करने की अपील की हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि जनपद मीरजापुर उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों की तुलना में कई मामलों में कम विकसित है। इसका अधिकांश क्षेत्र पठारी है, जहां सिंचाई और पेयजल दोनों एक दसरे पर आधारित हैं। यहां के बांधों से सिंचाई हेतु छोड़े गए जल से ही भूमि भी रिर्चाज होती है तथा उसी से जनपद के पठारी एवं पहाड़ी हिस्सों में पेयजल का कार्य चलता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जनपद मीरजापुर के अत्यंत उपजाऊ पठारी क्षेत्र में स्थित राजगढ़ एवं मड़िहान विकास खंडों की सिंचाई हेतु धनरौल बांध के अंतर्गत घाघर कैनाल है, किंतु कालांतर में कमांड बढ़ने के कारण जब धनरौल बांध से जलापूर्ति में कठिनाई होने लगी, तब सोन नदी पर सोन लिफ्ट कैनाल बनाकर इस क्षेत्र की सिंचाई समस्या का समाधान करने का प्रयास किया गया, किन्तु सोन लिफ्ट कैनाल विभिन्न कारणों से आद्यतन पूर्ण नहीं हो सकी। पिछले एक दशक में कम वर्षा होने के कारण भूमिगत जल कम रिचार्ज होने से यह समस्या और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गई है, जिससे राजगढ़ एवं मड़िहान का यह अत्यंत उपजाऊ पठारी/पहाड़ी कमांड बार बार सूखे की चपेट में आ रहा है।
इससे जहां एक तरफ किसानों की फसलें सूख रही हैं, वहीं पेयजल की भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान स्थानीय जनमानस द्वारा पेयजल एवं सिंचाई की उक्त समस्याओं से लगातार अवगत कराया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने सुझाव दिया है कि राजगढ़ एवं मड़िहान क्षेत्र में सूखे के निदान के लिए गंगा नदी में विकास खंड पहाड़ी के सिंधौरा ग्राम के आसपास निश्चित क्षमता के पम्पों से पानी लेकर सक्तेशगढ़ के पास सिद्धनाथ दरी के नीचे जरगो नदी पर बैराज/बांध बनाकर इसमें पानी उपलब्ध कराने एवं यहां से निश्चित क्षमता के पम्पों द्वारा पानी लेकर घाघर मुख्य कैनाल में पानी उपलब्ध कराए जाने के कार्यों के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करने की आवश्यक कार्यवाही कराने की कृपा करें, ताकि राजगढ़, मड़िहान क्षेत्र में पेयजल एवं सूखे की गंभीर समस्या से जनमानस को निजात दिलायी जा सके।