मिर्जापुर – टावरों से बैटरी चोरी करके बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सात शातिर को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की बैटरी सहित चोरी में प्रयोग करने वाले वाहन को बरामद किया।
आपको बता दें दिनांक 14/08/2023 को अजय कुमार जयसवाल पुत्र वीरेंद्र कुमार जयसवाल निवासी राबर्टगंज जनपद सोनभद्र (सोनभद्र और मिर्जापुर के झण्डूस टावर टेक्नीशियन) द्वारा नदिहार स्थित झण्डूस कंपनी से 24 बैटरी इत्यादि चोरी करने के संबंध में लिखित तहरीर दिया गया था। उक्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पुलिस ने मु0अ0स0 – 114/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना आरंभ की गई।
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक “अभिनंदन” द्वारा बैटरी आदि की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़ को निर्देशित किया। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ पुलिस व एसओजी/ सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी।
दिनांक 16/08/2023 को थाना राजगढ़ पुलिस व एसओजी/ सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से टावरों से बैटरी की चोरी करने वाले गैंग के सात शातिर चोर विनोद कुमार पटेल पुत्र श्री राम पटेल, फिरोज खान पुत्र नसीम खान, श्यामलाल गुप्ता पुत्र रामाधार, सुनील उर्फ मटरू पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल, अमन पाल पुत्र कमलेश कुमार, राहुल चौहान पुत्र श्याम चन्द्र चौहान, तथा प्रकाश पटेल पुत्र डब्बू पटेल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 25 बैटरी(सेल) एक बोलेरो पिकअप वाहन संख्या UP 67 AT 9357 ( चोरी की घटना में इस्तेमाल वाहन) 7 रिंच, 1 कटर, 1 चाकू तथा 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए। घटना में इस्तेमाल बोलोरो पिकअप को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया। बरामदगी तथा गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध धारा 379, 411, 413, 414, 23 भादवि मे नियमानुसार कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय/ जेल भेजा गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने बताया की उन लोगों का एक गैग है जो दिन में रेकी कर रात में योजना के तहत टावरों में लगने वाली बैटरी( सेल)को चुराकर बेच देते थे जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो जाती थी तथा उससे प्राप्त पैसो को वे लोग आपस में बांट लेते थे।
बरामदगी का विवरण
25 टावर की बैटरी (सेल)
एक बोलेरो पिकअप वाहन संख्या UP 67 AT 9357
1 रिंच, 1 कटर, 1 चाकू
5 मोबाइल फोन
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 – 114/2023 धारा 379, 411, 413, 414, 23 भादवि थाना राजगढ़ जनपद मिर्जापुर
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता
(1) विनोद कुमार पुत्र श्री राम कुमार पटेल निवासी ग्राम पुरैनी थाना अलीनगर जनपद चंदौली उम्र लगभग 25 वर्ष
(2) फिरोज खाँ पुत्र नसीम खाँ निवासी हाईडिल कॉलोनी साहूपुरी जफर पुरवा थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र लगभग 23 वर्ष
(3) श्याम लाल गुप्ता पुत्र रामाधार गुप्ता निवासी सूजाबाद पड़ाव थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 50 वर्ष
(4) सुनील उर्फ मटरू पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल निवासी बगही थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र लगभग 26 वर्ष
(5) अमन पाल पुत्र कमलेश कुमार निवासी बगही थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र लगभग 20 वर्ष
(6) राहुल चौहान पुत्र श्याम चंद्र चौहान निवासी हरिशंकरपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र लगभग 27 वर्ष
(7) प्रकाश पटेल पुत्र डब्बू पटेल निवासी चाँदीतारा थाना अली नगर जनपद चंदौली उम्र लगभग 25 वर्ष
अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड
(1) मु0अ0स0 – 177/2020 धारा 379 भादवि ( टावर से 14 बैटरी चोरी के संबंध में) थाना गोपीगंज जनपद भदोही।
(2) मु0अ0स0 – 114/2023 धारा 379 भादवि ( टावर से 12 बैटरी चोरी के संबंध में) थाना कछवां जनपद मिर्जापुर
गिरफ्तार व बरामद करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव थाना राजगढ़ मय पुलिस टीम।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी/ सर्विलांस मय पुलिस टीम।