मिर्जापुर – 08 अक्टूबर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विसुन्दरपुर स्थित जिला उद्यान विभाग के राजकीय नर्सरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उद्यान विभाग द्वारा निर्माणाधीन टोमैटो एवं मैंगेा प्रोसेसिंग के कामन इक्यूवेशन सेंटर्र का भी निरीक्षण कर उक्त के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी। तत्पश्चात जिलाधिकारी उद्यान विभाग नर्सरी परिसर में लगाये गये ड्रैगन फूड फार्म भी भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात नुआव में पहुंचकर ड्रैगन फूड एवं धान की फसल को भी देखा गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि राजकीय पौधशाला परिसर में 03.45 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन कामन इक्यूवेशन सेंटर का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। 06 फरवरी 2024 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित है। इसी प्रकार मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को बताया गया कि एक्सीलेंस सेंटर का 30 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण का लक्ष्य निर्धारित है जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि निर्माण कार्यो को निर्धारित समय मानक व गुणवत्ता पर पूर्ण कराया जाय। नुआव के पाली हाउस में निरीक्षण के दौरान ड्रैगन फूड के पौधो एवं पेड़ो पर फलो को जिलाधिकारी द्वारा देखा गया तथा उसकी लागत खेती व लाभ के बारे में जानकारी ली गयी। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया जिले सीखड़, मड़िहान व राजगढ़ ब्लाको में खेती की जा रही है जनपद में 150 एकड़ में ड्रैगन फूड की खेती की जा रही है जो प्रदेश में इतनी बड़ी ड्रैगन फूड की खेती करने वाला प्रथम जनपद हैं। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »