मीरजापुर – उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के अन्तर्गत औद्योगिक विकास परियोजना का ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का शुभारम्भ जनपद में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर जनपद के प्रत्यंेक विधानसभाओं के विभिन्न स्थानो पर किया गया। इस अवसर पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम बड़ी एल0ई0डी0 स्क्रीन पर उपस्थित उद्यमियो एवं जनमानस को सजीव प्रसारण कर दिखाया गया। जनपद मीरजापुर में प्रत्येक विधानसभा अन्तर्गत विभिन्न स्थानो पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत विधानसभा सदर में मुख्य कार्यक्रम सिटी क्लब मीरजापुर के सभागार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 2023 में आयोजित किया गया था उस सम्मिट के दौरान निवेशकों का उत्साह देखने को मिला 35 करोड़ लाख के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हमारे उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान शुभारंभ के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पधारे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 35 लाख ग्लोबल इन्वेस्टर समिति एक वर्ष के अंदर निवेशकों की रुचि जगी और यह बढ़कर 40 लाख करोड़ हो गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक भव्य आयोजन करके शासन स्तर पर प्रत्येक जनपद में फालो-अप करने की एक पूरी व्यवस्था बनाई गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे निवेशको को जो भी कठिनाई आ रही है उसके निस्तारण की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने स्तर से बहुत सारे प्रयास कियंे है निवेश मित्र पोर्टल सारथी एप आदि के माध्यम से जो भी एम0ओ0यू0 ने हस्ताक्षर किया है वे सारे एम0ओ0यू0 धरातल पर उतर चुके हैं 14000 एम0ओ0यू0 के द्वारा 10 लाख करोड़ का निवेश किया गया है जिससे 33.50 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी उदघाटन किया।
केन्द्रीय मंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि जनपद मीरजापुर में भी 247 एम0ओ0यू0 के द्वारा हस्ताक्षर किया गया जिसमें निवेश धनराशि रू0 29060.77 करोड़ तथा 34016 लोगो रोजगार प्राप्त होगा, इन एम0ओ0सू0 में से 86 इकाईयो का गं्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आज हो रहा है जिसमें निवेश धनराशि 7358 करोड़ है तथा 15135 लोगो को रोजगार सृजन होगा।
उन्होने बताया कि धरातल पर कार्य करने वाली कम्पनियों में मुख्यतः महामाया इसवात चुनार, इंडियन आयल टर्मिनल चुनार, आर0एल0जे0 ग्रुप चुनार, मेसर्स मां अन्नपूर्णा एग्रो लालगंज, मेसर्स बज्र काया ग्रीन पावर चुनार, मसर्से मानश्री सोलर निर्माण चुनार में अपनी इकाईयो को स्थापित किया हैं जो अलग-अलग स्तर पर जनपद को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्क्ष्य ररूप रोजगार उपलब्ध करायेगे जिससे जनपद और प्रदेश के लोगो को भारी मात्रा में रोजगार प्राप्त होगा। इस कार्य से जनपद व प्रदेश के लोगो को मजबूरन प्लायन नही करना होगा। उन्होेने बताया कि जनपद में एक इकाई निवेश बड़ी धराशि के साथ निवेश करने का अपना एम0ओ0यू0 साइन किया हैं उसका कार्य भी प्रगति पर हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश नए भारत का उत्तर प्रदेश है उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नाम विश्व पटेल पर ऊंचा किया है, आज देश के अंदर इकोनामी में उत्तर प्रदेश बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है और देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है तथा देश की जीडीपी 09 से ऊपर की हो गई है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था ऐसे ही गति नहीं पकड़ती है बल्कि इसके बहुत सारे कारण होते हैं इसके लिए आवश्यक है कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए, यदि प्रदेश के अंदर कानून का राज होगा शांति व्यवस्था होगी ऐसी परिस्थितियों में दुनिया के देश के कोने-कोने से निवेशक इन्वेस्टर्स आकर्षित होकर राज्य में आना चाहेंगे। मंत्री कि निवेशकों को एक सुरक्षित वातावरण देना 7 से 8 वर्षों अन्दर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया हैं।