मण्डलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय व जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट व शहीद उद्यान में किया गया ध्वजारोहण

उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, पंथ निरपेक्ष व
लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिये दिलाया गया संकल्प

भारत के स्वतंत्रता के 77वें स्वाधीनता दिवस समारोह को जनपद में पूरे हर्षोल्लास एवं परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस अवर पर मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथु कुमारस्वामी बी0 द्वारा आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल कलेक्ट्रेट, जिला सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
मण्डलायुक्त ने ध्वजारोहण के बाद उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने एवं बंधुता को बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्पित करने के प्रति लोगो को सम्बोधित किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि भारत के आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम शासन द्वारा चलाया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि आगामी 2047 तक भारत को एक समृद्ध व विकसित देश बनाने के लिये सभी को एकजुट होते हुये अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करने की आवश्यकता हैं। उन्होने कहा कि आजादी के बाद वीर शहीदो के सपनो को साकार करने के लिये इस आजादी को अछूर्ण रखने के लिये संकल्पित होना पड़ेगा। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर आयुक्त अभय कुमार पाण्डेय के अलावा अन्य सभी अधिकारी कर्मचारीगण व अधिवक्ता उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा शहीद उद्यान पहंुचकर ध्वजारोेहण करने के पश्चात स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुये नमन किया। कलेक्ट्रेट सभागार में ध्वजारोहण के पश्चात जिलाधिकारी ने खेल विभाग व युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बिन्नानी डिग्री कालेज से कलेक्ट्रेट तक क्रास कंट्री रेस में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि समस्त नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और न्याय दिलाने पर बल देते हुये कहा कि गांव के अन्तिम व्यक्ति तक को न्याय पाने का अधिकार हैं, आजादी के पूर्व काफी वर्षो तक देश अग्रेजों की गुलामी बंधा रहा जिससे भारतवासियों को न्याय नही मिल पाता था। हमारे देश के शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के द्वारा देश को आजादी दिलाने के लिये अपने प्राणो को न्यौछावर करना पड़ा। आज हम सभी का परम कतव्र्य है कि उनके बलिदान की कहानी को आने वाली पीढ़ी को बताने के साथ ही देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने के लिये बताए। इसके अतिरिक्त सभी को देश के प्रति एक जुटता दिखाते हुये जो जिस पद पर है उस पद पर रहते हुये अपने कतव्र्यो का निवर्हन समय से करें किसी की गुलामी स्वीकार न करे ताकि फिर कभी हम और हमारा देश गुलामी की जंजीरो न बंध पाये। तदुपरान्त जिलाधिकारी गेासाईपुर चुनार में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहंुचकर फलदार पौधों का रोपण भी किया। कलेेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे देेवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »