केंद्रीय मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल द्वारा जरगो जलाशय एवं अहरौरा जलाशय चुनार का निरीक्षण किया गया। केंद्रीय मंत्री ने जलाशय में उपलब्ध पानी के बारे में अधिशासी अभियंता सिंचाई से जानकारी ली गई। अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया गया कि जलाशय में मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि जरगो जलाशय में 20 दिन का पानी है जो 20 अगस्त तक निरंतर चलती रहेगी। अहरौरा जलाशय में 04 दिन का पानी शेष बचा है और 04 दिन तक चलेगा। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि अहरौरा जलाशय की गहराई 326.5 फीट तथा जरगो जलाशय की गहराई 396.05 फीट है। उन्होने बताया जलाशयों में वर्षा के माध्यम वर्षा होने पर पानी भरा जाता हैं। इसके अतिरक्त जरगो जलाशय को बाण सागर से भरा जाता रहा है किन्तु इस बार बाण सागर में पानी पर्याप्त मात्रा में न होने का कारण भरा नहीं जा सका है।
मा0 केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि किसानों को सिचंाई के लिये किसी प्रकार से दिक्कत न होने पाए, जलाशयों में पानी उपलब्ध उपलब्ध होने पर किसानों को उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिन्द, राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर पटेल, दर्जा प्राप्त मंत्री राम लखन पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल, जग प्रकाश कोल, प्रदेश सचिव व्यापार मंत्री राजेन्द्र सिंह टोपी, युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल, अरूणेश पटेल, रमाकान्त पटेल, राजकुमार पटेल, विकास सोनकर उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »